आगरालीक्स… देशभर में एक वाहन-एक फास्टैग नियम लागू। कई वाहनों के लिए एक फास्टैग या एक वाहन के कई फास्टैग अब नहीं…
फास्टैग के नये नियम हो गए हैं लागू
फास्टैग के नियम लागू हो जाने के बाद अब एक वाहन पर एक से अधिक फास्टैग नहीं लगाए जा सकेंगे, जिन लोगों के पास एक वाहन के लिए कई फास्टैग हैं, उनपर एक अप्रैल, 2024 से रोक लग गई है।
एनएचएआई ने 31 मार्च तक का दिया था समय
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल करने वाले वाहन मालिकों की समस्याओं को देखते हुए एक वाहन-एक फास्टैग के अनुपालन की समय सीमा 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दी थी। फास्टैग की पहुंच लगभग 98 फीसदी वाहनों तक है और इसके आठ करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं।