Tuesday , 14 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Details of movable and immovable property of teachers of Secondary Education Council will be registered on the portal, last date is 18 May
टॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Details of movable and immovable property of teachers of Secondary Education Council will be registered on the portal, last date is 18 May

आगरालीक्स… माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों को संपत्ति का ब्योरा दर्ज कराना होगा।अंतिम तिथि 18 मई  

मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करना है जरूरी

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

कितने खरीदे शेयर और जेवरात इसकी भी जानकारी

इसमें उन्हें अपनी बैंक जमा, वाहन, जमीन, भवन और अन्य संपत्तियों की जानकारी तो देनी ही है। कितने शेयर, जेवरात और अन्य मूल्यवान वस्तु खरीदीं, यह भी सरकार को बताना होगा। शिक्षकों को केवल वही संपत्ति घोषित करनी है, जो उनके नाम पर या उनके आश्रितों के नाम पर है। शिक्षक किसी संपत्ति के सह स्वामी हैं, तो उन्हें संपत्ति में उनकी हिस्सेदारी का उल्लेख करना होगा। प्रत्येक वर्ष संपत्ति का विवरण अपडेट करना होगा।

अंतिम तिथि 18 मई निर्धारित

अंतिम तिथि 18 मई निर्धारित की गई है। मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों व शिक्षकों को विभिन्न आनलाइन सेवाएं प्रदान हो रही हैं। वह घर बैठे ही अवकाश, पदोन्नति, स्थानांतरण और पेंशन आदि के आवेदन कर सकते हैं। अद्यतन स्थिति ट्रैक भी कर सकते हैं।

शिक्षको ने ब्योरा अपलोड भी कराया

इसका उद्देश्य इन सेवाओं को सरल और पारदर्शी बनाना है। कर्मचारियों का समय तो बचता ही है, उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होती। विवरण नहीं दिया तो होगी कार्रवाई आदेश आने के बाद पोर्टल पर काफी शिक्षकों ने विवरण अपलोड कर दिया है।

समय सीमा निकलने के बाद हो सकती है कार्रवाई

शिक्षक समय सीमा के अंदर अपनी संपत्ति का विवरण अपडेट करने में विफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता और सहायक अध्यापक, सभी को विवरण अपलोड करना है।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra Weather: IMD expressed the possibility of rain for two days in Agra

आगरालीक्स…आगरा में सुबह कोहरा, दिन में धूप और शाम को गलन भरी...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Green expressway will be built between Agra and Aligarh, map ready…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से अलीगढ़ का सफर होगा आसान. ग्रीन एक्सप्रेस वे बनेगा. सिर्फ...

बिगलीक्स

Agra News: Direct flight started from Agra to Ahmedabad. 915 kilometers will be completed in two hours…#agranews

आगरालीक्स… आगरा से अहमदाबाद के लिए शुरू हुई सीधी फ्लाइट. दो घंटे...

बिगलीक्स

Agra News : Mobile Passport Van in Agra, 35 applicant per day#Agra

आगरालीक्स… Agra News : आगरा में मोबाइल वैन से पासपोर्ट बनेंगे, वैन...