आगरालीक्स…आगरा में कम नहीं हो रही गर्मी. तापमान आज भी 45 डिग्री सेल्सियस के करीब. बस शाम को हवाएं दे रहीं राहत…बारिश के आसार
आगरा के लोगों ने पूरे मई के महीने में प्रचंड गर्मी का सामना करा है. इस दौरान आगरा का तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. एक बार तो 49 डिग्री सेल्सियस के करीब तक पहुंच गया. जून माह शुरू हो गया है लेकिन गर्मी कम नहीं हुई है. हालांकि दो दिन से शाम के समय आ रही तेज हवाओं के कारण थोड़ी बहुत गर्मी से राहत मिली है लेकिन दिन में तेज लू आज भी झुलसा रही है. इसके कारण तापमान में कोई खासी कमी नहीं आ रही है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में अगले तीन दिन बारिश के आसार बन रहे हैं, हालांकि उमसभरी गर्मी और दिन में निकल रही धूप के कारण तापमान फिर भी 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 01/06/24) 44.5
Departure from Normal(oC) 1.4
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 01/06/24) 28.2
Departure from Normal(oC) 1.1