आगरालीक्स… भारत ने केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की साहसिक पारियों के साथ बुमराह और आकाशदीप ने फालोऑन का खतरा टाल दिया है। दूसरी पारी में जांबाजी दिखाई तो ड्रा करा सकेंगे।
राहुल के 84 तो जडेजा ने 77 रन बनाए
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गावस्कर-बार्डर ट्रॉफी के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने केएल राहुल के 84 रनों और रवींद्र जडेजा की 77 रनों की साहसिक पारी की मदद से हार का खतरा कुछ हद तक कम कर दिया है।
आखिरी दिन दिखानी होगी जांबाजी, इंद्रदेव का भी सहारा
भारतीय बल्लेबाज यदि दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का डटकर सामना करते हैं तो उन्हें कल का दिन किसी तरह से निकालना होगा। साथ ही इंद्रदेव का सहयोग भी लेना होगा, जिसकी वजह से भले ही खेल में खलल पड़ा हो लेकिन कल बारिश होती है तो भारत मैच को ड्रा की ओर ले जा सकता है।
आस्ट्रेलिया ने बनाए थे 445 रन
आस्ट्रेलिया ने इस मैच में 445 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में भारत की ओर से केएल राहुल को छोड़कर शीर्ष और मध्यक्रम ढह गया, बाद में जडेजा ने साहसिक पारी से भारत के स्कोर को दो सौ के पार पहुंचाया। इसके बाद बुमराह और आकाशदीप की पारियों ने खेल खत्म होने तक भारत के स्कोर को नौ विकेट के 252 के स्कोर पर पहुंचा दिया। बुमराह 10 और आकाश 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. आस्ट्रेलिया को अबी 193 रन की बढ़त है।