आगरालीक्स…प्रेमिका के पिता ने कहा—बेटी से शादी करनी है तो रुपये कमाकर दिखाओ. प्रेमी साइकिल लेकर पहुंच गया बैंक लूटने….चाकू से कर दिया
यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बीते शनिवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में करीब पौने 11 बजे मास्क लगाकर एक युवक बैंक में दाखिल हुआ और जाते ही उसने बैंक के गार्ड के चेहरे और गर्दन पर वार कर दिया. गार्ड से युवक को भिड़ता देख शाख प्रबंधक वीरेंद्र और कैशियर प्राणनाथ शुक्ला ने उसे पकड़ने की कोशिश की. इस पर हमलावर ने उन पर भी हमला किया और जख्मी कर दिया. काफी देर तक चली भिड़ंत के बाद हमलावर को पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने हमलावर आरोपी को पकड़ लिया और घायल बैंक कर्मियों व गार्ड को सीएचसी पहुंचाया.
पुलिस ने लुटेरे की पहचान पतारा के संचितपुर निवासी किसान अवधेश मिश्रा के बेटे लवीश मिश्रा के रूप में की. जो कि बीएससी का छात्रभी है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कई दिनों से रुपये कमाने के तरीके जानने के लिए यू टयूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स देख रहा था. पुलिस को उसके एप्स की सर्च हिस्ट्री में लूट के वीडियो के लिंक मिले हैं. इसी दौरान उसे बैंक लूट के तरीकों के बारे में पता चला.
युवक से तीन घंटे हुई पूछताछ के बाद पता चला कि वह क्षेत्र की एक युवती से प्रेम करता है. उससे शादी भी करना चाहता है लेकिन प्रेमिका के पिता ने उसके सामने शर्त रखी दी कि अगर वह पैसे कमाकर बड़ा आदमी बन जाता है तो वह अपनी बेटी से उसका विवाह कर देंगे. इस मुश्किल शर्त को पूरा करने का लवीश ने बैंक लूटने का रास्ता चुना. आरोपी ने बताया कि बैंक लूट का वीडियो देखने के बाद उसने तमंचा व अन्य हथियार जुटाए और बैंक पहुंंच गया. बैंक जाने से पहले उसने प्रेमिका को फोन भी किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद वह घर से मंदिर जाने की बात कहकर साइकिल से निकला और बैंक पहुंच गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. उसकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं लग रही है. जो बातें पूछताछ में बताई हैं उसकी तस्दीक की जा रही है.