यूपीलीक्स…फ्री फायर गेम खेलते—खेलते यूपी के लड़के को अमेरिकन फैशन डिजाइनर से हुआ प्रेम. प्यार की चिंगारी दोनों तरफ ऐसी भड़की कि हो गई शादी…
यूपी में एक सफल प्रेम का मामला सामने आया है. प्रेम भी ऐसा जो कि फ्री फायर गेम खेलते खेलते हुआ. यूपी के कुशीनगर में रहने वाले एक युवक ने अमेरिका में फैशन डिजाइनर से शादी की है. यह लड़की वियतनाम की रहने वाली है लेकिन अमेरिका में फैशन डिजाइनर का काम कर रही है. फ्री फायर ग्रम खेलते खेलते दोनों का प्यार परवान चढ़ा. अमेरिकन फैशन डिजाइन अपने प्यार के लिए कुशीनगर आ गई और यहां आकर उसने अपने प्रेमी किशन से हिन्दू रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली.
कुशीनगर के सुकरौली विकास खंड की ग्राम पंचायत पिडराघूर दास गांव में जीतलाल रहते हैं. कोरोनाकाल में जीतलाल के बेटे किशन की मुलाकात फ्री फायर गेम खेलते हुए वितयनाम की रहने वाली थूई वो से हुई. थुई उस सयम अमेरिकाके कैलिफोर्निया प्रांत में रह रही थी और फैशन डिजाइनिंग का काम कर रही थी. कुछ समय बाद दोनों व्हाट्सअप पर बात करने लगे और इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.
2021 में थुई वो दिल्ली आई और किशन से मुलाकात की. किशन ने उसे अपने परिवार के सदस्यों से मिलाया और इसके बाद दोनों परिवारों के बीच भी बातचीत होने लगी. 2023 में दीवाली के दौरान युवती अपने दोस्त के साथ गांव आई और उसके परिवार के साथ रहकर यहां का रहन—सहन और रीति रिवाजों के बारे में जाना. इसके बाद वो किशन को अपने साथ वियतनाम ले गई और वहां उसने उसकी मुलाकात अपने पिता से कराई.
थूई वो की मां तुयेत वन नगयुन अपने बच्चों के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती थी लेकिन वीजा नहीं मिलने के कारण किशन उनसे नहीं मिल सका और गांव वापस आ गया. अब बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से युवक के गांव में पूरे धूमधाम के साथ शादी हुई.