आगरालीक्स…आगरा में कैंसर को लेकर किया गया जागरूक. आगरा पब्लिक स्कूल में 650 छात्रों ने एक साथ ली कैंसर जागरूकता की शपथ. संकल्प भी लिया—जागयकता फैलाएंगे
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पुष्पा सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आगरा पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता समाजसेवी चंचल गुप्ता व भाजपा महिला मोर्चा मंडल प्रभारी सिंपल अग्रवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कुल 650 छात्रों ने एक साथ कैंसर जागरूकता की शपथ ली और संकल्प लिया कि वे समाज में इस गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। आयोजन का उद्देश्य न केवल कैंसर से बचाव और उसके प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी देना था, बल्कि युवाओं को इस विषय पर जागरूक करना भी था, ताकि वे अपने परिवार और समाज में इसका संदेश फैला सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं शिक्षकों ने छात्रों को कैंसर से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है, और समाज के हर वर्ग को इसके प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। विद्यालय प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहें और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था, और इस सफल आयोजन के लिए पुष्पा सेवा फाउंडेशन की सराहना की गई।