आगरालीक्स.. वीडियो देखें …आगरा में बुलडोजर लेकर सपा से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर के लिए निकले करणी सेना के कार्यकर्ता, सांसद रामजीलाल सुमन के बयान तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो पर चल रहा विरोध।
आगरा के कुबेरपुर से बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सपा से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर प्रदर्शन करने के लिए निकले, इसे देखते हुए हरीपर्वत स्थित सांसद रामजीलाल सुमन ने घर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है।
ये है मामला
राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा पर आगरा के रहने वाले सपा से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा था कि इन लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुस्लिमों में बाबर का डीएनए है। हिंदुस्तान के मुस्लिम बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते हैं, वह मोहम्मद साहब और सूफी संतों को आदर्श मानते हैं। आगे कहा कि लोगों को यह जानना चाहिए कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को बुलाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। हिंदुस्तान में यह तय होना चाहिए कि यह बाबर की आलोचना करते हैं लेकिन राणा सांगा की नहीं, यह देश की एकता से जुड़ा महत्वपूर्ण सवाल है। इसके बाद विरोध शुरू हो गयां। आगरा में भी शनिवार को विरोध किया गया। हालांकि, राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।