आगरालीक्स..आगरा में चांदनी रात में मेहताब बाग से ताजमहल का दीदार कर सकेंगे, ताज नाइट व्यू प्वाइंट का बुधवार को लोकार्पण हो गया।
एडीए ने ताज महल के पीछे ऐसे प्वाइंट को विकसित किया है, जहां से पूरा ताजमहल दिखेगा। यहां पर पूर्णिमा के एक दिन पूर्व, पूर्णिमा के दिन तथा पूर्णिमा के एक दिन बाद (तीन रातें) की रात हजारों की संख्या में आने वाले पर्यटकों को ताज रात्रि दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां पर डायना बेंच की तरह बेंच लगाया गई है। इस पर बैठकर पर्यटक फोटोग्राफी और चांदनी रात में ताजमहल के दीदार का आनन्द ले सकेंगे। इसके लिए टिकट दर और पर्यटकों की क्षमता का निर्धारण होना है। बुधवार शाम को अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनन्द ने आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित मेहताब बाग स्थित ताज नाइट व्यू प्वाइंट का फीता काटकर लोकार्पण किया।मंडलायुक्त अनिल कुमार ने कहा कि पर्यटक ताज नाइट व्यू प्वाइंट से भी ताजमहल को देख और फोटोग्राफी ले सकते हैं। यह कोशिश की जा रही है कि ताजमहल के अलावा अन्य प्वाइंटों को भी विकसित किया जाए, ताकि पर्यटकों की संख्या और बढ़े। पर्यटक आगरा में रूकें और विभिन्न तरीके से स्मारकों का आनन्द ले सकें।