आगरालीक्स ..आगरा में कोरोना के 5 नए केस आए हैं, इससे कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढकर 803 पहुंच गई है। इसमें सिजेरियन डिलीवरी करा चुकी एक महिला भी शामिल है।
नाई की मंडी निवासी 24 साल की गर्भवती को सिकंदरा बोदला रोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने कोविड की जांच कराने के लिए कहा, निजी लैब में कोविड की जांच कराई। 14 मई को अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी करा दी गई, बेटे को जन्म दिया। दो दिन बाद सुबह निजी लैब से डॉक्टर के पास पफोन आया कि प्रसूता कोरोना पॉजिटिव है। उन्होंने प्रसूता के स्वजनों से कह दिया कि इन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दें। एसएन के साथ ही मूलचंद हॉस्पिटल का विकल्प दिया गया। मूलचंद में एक लाख रुपये खर्चा होने की बात सुनते ही स्वजन भडक गए। उन्होंने कोविड की रिपोर्ट देने के लिए कहा, डॉक्टर ने निजी लैब से संपर्क करने के लिए कह दिया। निजी लैब में संपर्क किया गया, उन्होंने रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय भेजने की बात कहकर रिपोर्ट देने से इन्कार कर दिया। इसे लेकर हंगामा चलता रहा। सीएमओ डॉ आरसी पांडे ने कोरोना संक्रमित प्रसूता को एसएन में भर्ती करा दिया, इसके बाद मामला शांत हो सका।