आगरालीक्स …आगरा में कोरोना के छह नए केस आए हैं, उल्टी और सीने में दर्द की शिकायत पर एसएन में भर्ती किए गए युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, अब केस 870 हो गए हैं। एक्टिव केस 76 हैं।
आगरा में मंगलवार को कोरोना के छह नए मामले आए हैं। लोहामंडी क्षेत्र निवासी 21 साल के युवक को सीने में दर्द ओर उल्टी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, उसके सैंपल लिए गए, जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। खटीकपाडा निवासी 75 साल के बुजुर्ग मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया गया, इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही आईसीयू में भर्ती 58 साल की लोहामंडी क्षेत्र निवासी महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी 67 साल के मरीज, 30 साल के सुल्तानपुरा निवासी मरीज में कोरोना पॉजिटिव मिला है। इस तरह आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढकर 870 पहुंच गई है।
सात मरीज किए गए डिस्चार्ज
कोरोना के सात और मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, इस तरह आगरा में कोरोना पॉजिटिव 76 मरीज भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है। अभी तक 761 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 87 47 पहुंच गया है।
33 की मौत, 36 कंटेनमेंट जोन
आगरा में कोरोना पॉजिटिव 33 की मौत हो चुकी है, यहां 31 कंटेनमेंट जोन बंद कर दिए गए हैं, अब 36 कंटेनमेंट जोन हैं। इसमें से अधिकांश कंटेनमेंट जोन शहरी क्षेत्र में हैं।