आगरालीक्स …आगरा में लॉक डाउन 31 मई को समाप्त हो रहा है, ऐसे में कारोबारियों ने बाजार खुलने की उम्मीद में दुकानों की साफ सफाई शुरू कर दी है। प्लानिंग कर रहे हैं, शर्तों के साथ बाजार खुलने पर किस तरह अपने बाजार को आगे बढाएंगे।
आगरा में कोरोना के केस 875 तक पहुंच चुके हैं। यह अभी रेड जोन में है, इसके चलते लॉक डाउन 4 में ढील देने के बाद भी रेड जोन में होने के कारण आगरा शहर में कोई छूट नहीं दी गई है। पहले की तरह से ही सख्ती है, किताब कॉपी के साथ ही एसी कूलर की होम डिलीवरी की जा रही है। मगर, अब आगरा में केस कम आ रहे हैं, मरीज डिस्चार्ज किए जा रहे हैं। इससे एक्टिव केस कम होने लगे हैं।
20 एक्टिव केस होने पर ग्रीन जोन
आगरा अभी रेड जोन में है, कोरोना के एक्टिव केस 20 तक पहुंचने पर आगरा ग्रीन जोन में आ सकता है, अभी एक्टिव केस 72 हैं। इसके बाद ग्रीन जोन वाली छूट मिल जाएगी, ऐसे में एक जून से लॉक डाउन में क्या ढील दी जाएगी, इस पर सभी की नजर टिकी हुई है।
सदर बाजार एसोसिएशन के साथ बैठक,दुकानें की साफ
सदर बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीओ सदर विकास जैसवाल के साथ बैठक की, बाजार खुलने पर किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण से बच सकेंगे, इस पर चर्चा की गई। इसके साथ ही दुकानदारों ने अपनी दुकानों की सफाई शुरू कर दी है।