आगरालीक्स…( एक मिनट में खबर).. आगरा में कोरोना के 967 केस हो गए हैं, आठ जून से क्या खुलेगा और कैसे, क्या रहेगा बंद, नियम और शर्तें
आगरा में रविवार को कोरोना के 10 नए मरीज आए हैं, इससे कोरोना पॉजिटिव की संख्या 967 हो गई, एक मरीज की मौत हुई है। कोरोना पॉजिटिव 50 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आगरा में आठ जून यानी सोमवार से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरिजाघर खुलेंगे या नहीं, इसे लेकर निर्णय ले लिया गया है। धर्मगुरुओं के साथ बैठक में डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि आगरा नगर निगम रेड जोन में हैं, इसलिए यहां आठ जून से धार्मिक स्थल नहीं खोले जाएंगे, (agraleaks.com) आगरा में पूर्व की तरह से ही धार्मिक स्थल बंद रहेंगे, यथास्थिति बनी रहेगी। कंटेनमेंट जोन को छोडकर अन्य जगहों पर होटल, गेस्ट हाउस, शॉपिंग मॉल खुल जाएंगे लेकिन शर्तों का पालन करना होगा,
ये बंद रहेंगे
धार्मिक स्थल, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरिजाघर श्रद्रृाधुओं के लिए बंद रहेंगे
ताजमहल, आगरा किला सहित ऐतिहासिक इमारतें पर्यटकों के लिए बंद रहेंगी
मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे।
ये खुलेंगे
आगरा में आठ जून से कंटेनमेंट जोन को छोडकर अन्य जगहों पर होटल, गेस्ट हाउस, शॉपिंग मॉल खुल जाएंगे लेकिन शर्तों का पालन करना होगा, इसके लिए बनाए गए मानकों की जांच मजिस्ट्रेट और सीओ स्तर के अधिकारियों द्वारा की जाएगी। (agraleaks.com) मानकों का पालन ना करने पर कार्रवाई की जाएगी।
आइसक्रीम की बिक्री पर छूट, पान पर रोक
आगरा में आइसक्रीम की बिक्री पर भी (agraleaks.com) छूट दे दी गई है, हर क्षेत्र में आइसक्रीम की बिक्री मानकों का पालन करते हुए की जा सकेगी। मगर, पान की बिक्री पर रोक है।