आगरालीक्स… आगरा में लॉक डाउन में मिली छूट के 9 दिन में 92 नए केस, 11 की मौत, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकडा बढकर एक हजार के करीब पहुंच गया है।
आगरा में एक जून से लॉक डाउन में छूट के बाद लोगों को रात नौ बजे से पहले और सुबह पांच बजे के बाद घर से बाहर जाने की अनुमति दे दी गई। तीन जून से बाजार खुल गए, आठ जून से शॉपिंग मॉल, होटल खोल दिए गए। इसके बाद से बाजार से लेकर सब्जी मंडी में लोगों की भीड उमड रही है। कई बाजारों और सब्जी मंडी में सामाजिक दूरी का पालान ना करने की खबरें आ रही हैं, इसके साथ ही संक्रमण के मामले भी बढने लगे हैं।
9 दिन में 92 नए केस, 11 की मौत
एक से नौ जून के बाद कोरोना के 92 नए केस आए हैं, इस तरह हर रोज औसत 10 केस आ रहे हैं। जबकि अब गंभीर हालत में मरीज आ रहे हैं, इसके चलते नौ दिन में 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। ये हालात डराने लगे हैं, एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में गंभीर हालत में मरीजों को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया जा रहा है, इन मरीजों की मौत होने लगी है।
31 मई तक
कोरोना के केस 899
कोरोना मरीजों की मौत 42
1 से 9 जून तक
कोरोना के केस 92
कोरोना मरीजों की मौत 11
कुल कोरोना के केस 991
कोरोना मरीजों की मौत 53