आगरालीक्स… आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज, एक निजी अस्पताल सहित 66 कंटेनमेंट जोन हैं, यहां सभी तरह की गतिविधि पर रोक है, इनसे संक्रमण फैलने का खतरा है।
आगरा में कोरोना के नए केस आने के बाद कंटेनमेंट और बफर जोन की सूची जारी की जा रही है, कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने पर कंटेनमेंट जोन बंद किए जा रहे हैं। आगरा में अब 66 कंटेनमेंट जोन हैं, ये शहर के साथ ही देहात में हैं, कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में लोगों को संक्रमण की आशंका है, यहां सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है।
991 कोरोना के केस, 116 मरीजों का चल रहा इलाज
आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 991 है, इससें से अधिकांश मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब 116 मरीज भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है, अभी तक 822 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, इसमें गंभीर मरीजों ककी संख्या अधिक है।