आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना के केस 999, कमला नगर के एक मरीज की मौत, कोरोना संक्रमित 54 मरीजों की हो चुकी है मौत। ,
बुधवार को कोरोना के आठ नए केस आए हैं, इससे कोरोना संक्रमित की संख्या 999 पहुंच गई है। कमला नगर के 80 साल के मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, उन्हें सांस लेने में परेशानी थी, उनकी मौत हो गई। निमोनिया की समस्या पर भर्ती 55 साल के मोती कटरा निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कमला नगर के जनक पार्क क्षेत्र के 51 साल के निमोनिया से पीडित मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही एसएन मेडिकल कॉलेज की हेल्थ वर्कर 26 साल की राजा की मंडी क्षेत्र निवासी महिला, निमोनिया की शिकायत पर भर्ती 83 साल के एत्माउददौला निवासी मरीज, 30 साल के माईथान निवासी कैंसर मरीज, 68 साल के सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किए गए शास्त्रीपुरम निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस तरह नौ केस आए हैं, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 999 है।
120 मरीजों का चल रहा इलाज
कोरोना पॉजिटिव 825 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, इस तरह 120 मरीज भर्ती हैं। बुधवार को तीन मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
कोरोना संक्रमित 54 मरीजों की हो चुकी है मौत
आगरा में कोरोना संक्रमित 54 मरीजों की मौत हो चुकी है। जून में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकडा बढा है, 10 दिन में 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, इसमें से अधिकांश मरीजों की उम्र 60 साल से अधिक है। इन्हें सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराया गया, यहां इनकी तबीयत बिगडती चली गई और मौत हो गई।
15714 सैंपल की जांच, 999 पॉजिटिव
अभी तक आगरा में 15714 सैंपल की जांच की जा चुकी है, इसमें से 999 पॉजिटिव केस मिले हैं, इसके अलावा अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है।