आगरालीक्स.. आगरा में अनलॉक वन में चट मंगनी पट शादी बढी हैं, खर्चा आधा हो गया है, स्टेटस सिंबल बन चुकी दावत और मैरिज होम की कोविड में जरूरत नहीं, पढे क्या हैं शर्त
आगरा में लॉकडाउन में शादी स्थिगित कर दी गईं तो अनलॉक वन में शादी समारोह की संख्या तेजी से बढी है, नए रिश्ते तलाशने के बाद शादी की जा रही हैं। इन शादियों के लिए शर्तें हैं तो खर्चा आधा रह गया है। एक अनुमान के तहत आगरा में साहलग पर 50 से अधिक शादी हो रही हैं।
50 फीसद कम हुआ खर्चा
शादी समारोह में 50 फीसद खर्चा मैरिज होम, दावत और बैंड बाजों पर होता है, पिछले कुछ सालों में यह स्टेटस सिंबल बन चुका है, 5 से 30 लाख रुपये तक दावत, मैरिज और बैंड बाजों पर खर्च किया जा रहा है। मगर, अनलॉक वन में सीमित लोगों को ही शादी में बुला सकते हैं, ऐसे में लोग मैरिज होम नहीं कर रहे हैं, कर रहे हैं तो उसमें सजावट की ज्यादा जरूरत नहीं है, बैंड बाजों पर पाबंदी है, इस तरह शादी का खर्चा आधा हो गया है।
शादी के लिए शर्तें, 25 से 30 लोग हो सकते हैं शादी
शादी के लिए 25 से 30 लोग शामिल हो सकते हैं, इसके लिए आम लोगों की तरह से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है।
शादी के लिए संबंधित थाने में शादी के कार्ड सहित एक सूचना देनी होगी कि उस तिथि को शादी है
बैंड बाजों पर पूरी तरह से रोक है