आगरालीक्स ..आगरा के एक हॉकर ने 11 राज्यों में नशे के लिए दवाओं का काला कारोबार खडा कर दिया, 27 लाख टेबलेट, 70 लाख ड्रग मनी सहित 20 अरेस्ट, पढे पूरी खबर।
आगरा गैंग 11 राज्यों में नशे के लिए इस्तेमाल की जा रहीं नींद की गोली, दर्द में दिए जा रहे इंजेक्शन को नशे के लिए अवैध रुप से बिक्री कर रहा था, पंजाब की बरनाला व मोगा से पुलिस ने गिरोह के 20 सदस्यों को गिरफ्तार कर 27,62,137 नशीली गोलियां, कैप्सूल, टीके व सीरप की बोतलें और 70,03,800 रुपये ड्रग मनी बरामद की है। इसमें पंजाब से 16, उत्तर प्रदेश से दो और हरियाणा व दिल्ली से एक-एक व्यक्ति शामिल है। पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि यह गिरोह दवा उत्पादकों, सप्लायरों, थोक दवा विक्रेताओं और रिटेल केमिस्टों के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बाजार में भेज रहा है। गिरोह के सदस्य मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) बन कर तस्करी करते थे। इस गैंग का पर्दाफाश बरनाला के एसएसपी संदीप गोयल व उनकी टीम ने किया। आगरा गैंग का मास्टरमाइंड हरीश है, जिसे बंगाल से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने ऐसे पकडा
मई में पुलिस ने बलविंदर सिंह निक्का व चार अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 2,85,000 नशीली गोलियां बरामद की गई थी। इसके बाद पुलिस ने ‘मथुरा गैंगÓ के सरगना जुल्फीकार अली को गिरफ्तार किया था। जुल्फिकार से पूछताछ में ‘आगरा गैंगÓ के सरगना का हरीश का नाम लिया था। बरनाला पुलिस ने नशेडिय़ों से नशा तस्करों के नंबर लेकर वॉट्सएप कॉल से ग्राहक बन उन्हें कॉल की, जिससे हरीश को पश्चिम से गिरफ्तार किया जा सका। हरीश ने स्वीकार किया कि यह गिरोह 11 राज्यों के करीब 50 जिलों में नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा था। इसके बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब में छापेमारी की गई। इसमें बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ, ड्रग मनी व वाहन जब्त किए गए।