आगरालीक्स…मंगलवार को एक सप्ताह बाद कुछ कम हुई कोरोना की रफ्तार, एक्टिव केस भी नहीं बढ़े, लेकिन कई क्षेत्र ऐसे जहां से लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित..पढ़ें कहां से मिले संक्रमित.
मंगलवार को 9 संक्रमित मिले
आगरा में पिछले एक सप्ताह से लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, हालांकि मंगलवार को इस रफ्तार पर कुछ कमी आई है. मंगलवार को आगरा में 9 संक्रमित मिले हैं जबकि रविवार और सोमवार को क्रमश: 21 और 23 कोरोना संक्रमित मिले थे. मंगलवार को एक्टिव केस भी नहीं बढ़े और आगरा में 128 कोरोना संक्रमित ही हैं. आगरा में अब तक 10709 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जबकि इनमें से 10404 मरीज ठीक हो चुके हैं और 177 लोगों की इस संक्रमण से मौत् हो गई है.
मंगलवार को यहां—यहां से मिले संक्रमित
आगरा की कुछ ऐसी कॉलोनियां हैं जहां से लगताार संक्रमित मिल रहे हैं. दयालबाग ऐसी ही एक जगह है जहां से पिछले कई दिनों से संक्रमित मिल रहे हैं. मंगलवार को आगरा में दयालबाग से ही दो संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा न्यू विजय नगर कॉलोनी, पुष्पाजलि टॉवर, बालूगंज, किशोरपुरा आदि से भी संक्रमित मिले हैं.