आगरालीक्स…आगरा के रुनकता में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़ा. खंभे से बांधकर प्रेमी—प्रेमिका को बेहरमी से पीटा…वीडियो वायरल होने पर पुलिस
सिकंदरा के रुनकता क्षेत्र का मामला
आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत रुनकता में प्रेमी—प्रेमिका को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रेमिका शादीशुदा है और रुनकता में उसकी ससुराल है. शनिवार को उसका प्रेमी युवक उससे मिलने के लिए उसके ससुराल जा पहुंचा. यहां पर जब प्रेमिका के ससुरालियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को खंभे से बांधकर बेरहमी से मारापीटा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना सिकंदरा पुलिस तक ये मामला पहुंच गया. सिकंदरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को ग्रामीणों से छुड़ाया है. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि युवक अपनी शादीशुदा महिला मित्र से मिलने के लिए उसके ससुराल पहुंच गया था. जहां दोनों के साथ मारपीट की गई है. इस संबंध में थाना सिकंदरा में दोनों युवक—युवती द्वारा तहरीर दी गई है. पिटाई से घायल युवक का मेडिकल कराया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.