आगरालीक्स…आगरा के दो युवक. एक ने गाना लिखा और एक ने दी आवाज. सोशल मीडिया पर छाया ‘रबनी’ सॉन्ग…आप भी सुनें गाना
फतेहपुर सीकरी के रहने वाले हैं दोनों युवक
फतेहपुर सीकरी के रहने वाले दो युवक इस समय सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. इसकी वजह एक गाना है. जिसमें कस्बे के ही एक युवक देवांश पाराशर ने न सिर्फ इस गाने को लिखा है बल्कि इसमें अभिनय भी किया है. इस गाने को आवाज देने वाला युवक भी गांव का ही रहने वाला सूर्य प्रताप सिसौदिया है. सूर्य प्रताप सिसौदिया की आवाज सुनने लायक है और उन्होंने न सिर्फ इस गाने को गाया है बल्कि संगीतबद्ध भी किया है. गाने के बोल ‘रबनी’ है. गाने के वीडियो में भावुक कर देने वाली लवस्टोरी को एंगल लिया गया है. यू ट्यूब पर ये वीडियो अपलोड होते ही अब तक इसको लाखों लोग गाने को देख चुके हैं.