आगरालीक्स..(Agra News 22nd May) आगरा में एक और हॉस्पिटल को मरीज को वापस करने पडे रुपये, 5. 53 लाख का इलाज का खर्चा, शिकायत करने पर हॉस्पिटल संचालक ने वापस किए।
महामारी लोक शिकायत समिति से शिकायत करने पर हॉस्पिटल संचालक ने वापस किए।
आगरा के रवि हॉस्पिटल में 15 अप्रैल को पुष्पांजलि गार्डन दयालबाग निवासी आलोक सिंह कोरोना पॉजिटिव होने पर भर्ती हुए थे। 30 अप्रैल को डिस्चार्ज हुए। उनसे हॉस्पिटल, जांच और दवाओं सहित 5 .53 लाख का बिल जमा कराया गया। इस मामले की शिकायत महामारी लोक शिकायत समिति और डीएम से की गई। टीम ने जांच शुरू की।
80 हजार रुपये किए वापस
रवि हॉस्पिटल प्रबंधन आलोक सिंह को 80 हजार रुपये वापस कर दिए, इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। जांच कर रही टीम ने भी अपनी रिपोर्ट दे दी।
विम्स हास्पिटल ने वापस किए थे 4 लाख रुपये
हॉस्पिटल रोड फव्वारा निवासी रीता गर्ग ने कमेटी को शिकायत की। इसमें आरोप लगाए गए हैं कि विम्स हॉस्पिटल पुराने राम रघु हॉस्पिटल में 10 अप्रैल को मैं,मेरा भाई और मेरी मां सुशीला देवी भर्ती हुईं। 30 अप्रैल को सुशीला देवी का निधन हो गया। हॉस्पिटल में भर्ती करते समय जो बिल बताया गया था उसका तीन गुना चार्ज लिया गया। मां का निधन होने पर बकाया आठ लाख रुपये कैश जमा करने के बाद ही शव दिया गया।
महामारी लोक शिकायत समिति को 17 मई को शिकायत मिली। इसके बाद जेपी पांडे अपर नगर मजिस्ट्रेट और डा वीरेंद्र भारती एसीएमओ ले जांच की। विम्स हॉस्पिटल ने 4 लाख 29 हजार का बिल दिया। इसे संशोधित करते हुए 29340 कर दिया गया। 4 लाख रुपये शिकायकर्ता को वापस कर दिए गए। इस तरह शिकायत का निस्तारण कर दिया गया।
यहां कर सकते हैं शिकायत
एडीएम सिटी डॉ प्रभाकांत अवस्थी सहित तीन सदस्यीय समिति से स्मार्ट सिटी नगर निगम में महामारी लोक शिकायत में लिखित शिकायत कर सकते हैं, हर रोज दोपहर 12 बजे समिति के सदस्य बैठते हैं।
डीएम कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं
सीएमओ कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं
आईएमए, भवन तोता का ताल पर भी शिकायत कर सकते हैं।