आगरालीक्स..(..Agra News 22nd May) आगरा सहित यूपी में कर्फ्यू बढाया गया, अभी 24 मई तक था कर्फ्यू, अब कर्फ्यू को 31 मई तक बढा दिया गया है।
आगरा सहित यूपी में 24 मई की सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लगाया गया था, शनिवार रात को कर्फ्यू बढाने के आदेश जारी कर दिए गए। अब यूपी में कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढा दिया गया है।
दैनिक उपयोग की दुकानें ही खुलेंगी
कोरोना कर्फ्यू में दैनिक उपयोग की दुकानें ही खुलेंगी। दुकानों के खुलने का समय सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक रहेगा। इसके अलावा अन्य दुकानें नहीं खुलेंगी। बाजार बंद रहेंगे। दैनिक उपयोग की थोक की दुकानें शाम छह बजे तक खुलेंगी।
बेवजह बाहर निकलने पर रोक, होगा चालान
बेवजह बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है, कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग बाहर आ जा नहीं सकेंगे। बेवजह बाहर निकलने वालों का जालान काटा जाएगा, इसके साथ ही महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
वैक्सीन लगवाने के लिए जा सकेंगे, हास्पिटल और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे
कोरोना कर्फ्यू के दौरान वैक्सीन लगवाने के लिए बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी, हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। चिकित्सकीय कार्य से लोग घर से बाहर आ जा सकेंगे। इस पर रोक नहीं होगी।
आनलाइन डिलीवरी जारी रहेगी
कोरोना कर्फ्यू के दौरान आनलाइन डिलीवरी की सुविधा जारी रहेगी, इसे नहीं रोका गया है, लेकिन बेवजह घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे।