आगरालीक्स…(26 May 2021 Agra) आगरा में खुला पहला मिनी नगर निगम. लोहामंडी जोन के लोगों की सीवर, पानी, टैक्स, प्रमाणपत्र की समस्याओं का यहीं होगा समाधान….
लोहामंडी जोन: आवास विकास सेक्टर 9 में खुला मिनी नगर निगम
बुधवार को आगरा में पहला मिनी नगर निगम का शुभारंभ किया गया है. यह मिनी नगर निगम शहर के लोहामंडी जोन कार्यालय में खोला गया है. आवास विकास सेक्टर—9 में खुले इस मिनी नगर निगम का शुभारंभ मेयर नवीन जैनऔर नगर आयुक्त ने किया. लोहामंडी जोन में आने वाले सभी लोगों की सीवर, पानी, टैक्स, प्रमाणपत्र आदि की समस्याओं का समाधान अब यहीं पर होगा. इस जोन में रहने वाले लोगों को अब एमजी रोड स्थित नगर निगम कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि अगर यहां पर किसी की कोई समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है तो वह नगर निगम के मुख्य कार्यालय में आकर संपर्क कर सकता है. मेयर ने बताया कि लोहामंडी जोन कार्यालय का प्रभारी अधिकारी सहायक नगर आयुक्त अश्वनी कुमार को बनाया गया है.
तीन और मिनी नगर निगम खुल रहे हैं
लोहामंडी जोन के मिनी नगर निगम की शुरुआत होने के बाद अब कल यानी 27 मई को ताजगंज जोन के मिनी नगर निगम को शुरू किया जाएगा. इसका कार्यालय फतेहाबाद रोड स्थित नगर निगम शेल्टर होम में बनाया गया है. वहीं शुक्रवार 28 मई को छत्ता जोन का मिनी नगर निगम स्थापित किया जाएगा. इसका कार्यालय वाटरवर्क्स स्थित जलकर कार्यालय का भूतल बनाया गया है. इसी सप्ताह के अंत में चौथा और हरीपर्वत जोन का मिनी नगर निगम भी स्थापित कर दिया जाएगा. यह एमजी रोड के नगर निगम स्थित मुख्य कार्यालय में ही स्थापित होगा. हर जोन में 25—25 वार्ड हैं. सभी लोग अपने वार्ड के अनुसार अपनी समस्याएं मिनी नगर निगम में जाकर बता सकते हैं.
25—25 जोन के में बंटेगा शहर
आगरा नगर निगम के परिक्षेत्र में 100 वार्ड हैं और इन वार्डों के लोगों को अभी तक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम आगरा पड़ता था लेकिन अब उन्हें सीधे नगर निगम आने की जरूरी नहीं है. नगर निगम द्वारा अब मेट्रो सिटी की तर्ज पर 25—25 वार्डों के चार जोनों में मिनी नगर निगम खोले जा रहे हैं. इन चारों जोनों में ही लोग अपने वार्ड के अनुसार जनसमस्याएं लेकर जा सकते हैं.
ये हैं चार जोन
लोहामंडी जोन
हरीपर्वत जोन
छत्ता जोन
ताजगंज जोन
ये अधिकारी रहेंगे तैनात
यहां हाउस टैक्स विभाग से कर निर्धारण अधिकारी, कर अधीक्षक, कर एवं राजस्व निरीक्षक, लिपिक, कैश काउंटर, सफाई एवं स्वास्थ्य विभाग से जोनल सेनेटरी ऑफिसर, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक, लिपिक, जन्म-मृत्यु पंजीयन स्टाफ, सफाईकर्मी, निर्माण विभाग से अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर, लिपिक, स्ट्रीट लाइट से अवर अभियंता, लाइनमैन, ईईएसएल का स्टाफ, जलकल विभाग से अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, वबाग कंपनी का स्टाफ रहेगा.
जोनल अधिकारी करेंगे शिकायतों का समाधान
मेयर नवीन जैन का कहना है कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर जोन में बने मिनी नगर निगम में जोनल अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. अगर उनके द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो इसकी शिकायत और समस्या को लेकर एमजी रोड स्थित नगर निगम परिसर लोग आ सकते हैं.