आगरालीक्स…(27 May 2021 Agra) आगरा में कोरोना की दूसरी लहर के 57 दिनों में ही हुई 228 मौतें. अप्रैल में मौतों की संख्या पर उठ रहे थे सवाल, अब केस कम और बढ़ रही मौतें…पढ़ें पूरी खबर
दूसरी लहर का पीक रहा अप्रैल् माह
आगरा में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. अभी तक इस लहर का पीक टाइम अप्रैल माह रहा. मई की शुरुआत से ही कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आना शुरू हो गई, लेकिन अप्रैल् में कोरोना के रिकॉर्ड केस बढ़ने से हालात ज्यादा चिंताजनक थे. मौतों की संख्या इस दौरान प्रशासन द्वारा कम दर्शाई जा रही थी जिस पर सवाल भी उठाए जा रहे थे लेकिन अब मई के पिछले कई दिनों से कोरोना के केसों की संख्या में तो कमी है लेकिन मौतों की संख्या बढ़ रही है. प्रशासन का कहना है कि मौतों के आंकड़े पहले अपलोड नहीं हो पाए थे जो कि अब अपलोड किए जा रहे हैं.
पहली लहर बनाम दूसरी लहर
आगरा में कोरोना की पहली लहर पिछले साल थी. मार्च 2020 से मार्च 2021 तक आगरा में कोरोना से 177 मौतें हुई थीं जबकि कोरोना की दूसरी लहर जो कि 1 अप्रैल् से शुरू हुई थी उसके अभी तक के 57 दिनों में 228 मौतें कोरोना से हो चुकी है. वहीं पहली लहर में 10724 कोरोना संक्रमित मिले थे लेकिन दूसरी लहर के एक माह में ही हालत चिंताजनक हो गई. दूसरी लहर के 57 दिनों में ही 14740 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. दूसरी लहर में कोरोना संक्रमितों के मिलने और मौतों की संख्या अभी भी जारी है.
दूसरी लहर के दौरान अब तक दो लाख 70 हजार 924 लोगों की कोरोना जांच हुई है. जबकि पहली लहर में 625142 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी थी.
तीसरी लहर की संभावना
इधर देश का स्वास्थ्य विभाग पहले से ही कोरोना की तीसरी लहर की भविष्यवाणी कर चुका हे. विभाग का मानना है कि तीसरी लहर जरूर आएगी लेकिन ये कितनी खतरनाक होगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. इधर तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं. आगरा में दूसरी लहर के दौरान लोगों को आक्सीजन और अस्पताल में बैडों को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. मरीजों के तीमारदारों को खुद आक्सीजन सिलेंडर लेकर भटकना पड़ा था लेकिन अब प्रशासन ने ऐसी कोई स्थिति दोबारा पैदा न हो इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. आगरा में कई आक्सीजन प्लांट पहले से ही तैयार किए जा चुके हैं, कई तैयार हो रहे हैं. आक्सीजन का पर्याप्त भंडारण किया जा रहा है.