आगरालीक्स…(28 May 2021 Agra) आगरा 31 मई से हो सकता है अनलॉक. केवल ये पाबंदियां होंगी लागू. 24 घंटे के अंदर जारी होंगी नई गाइडलाइंस
31 मई से क्या होगा, इसपर व्यापारियों में मंथन
आगरा सहित पूरे यूपी में इस समय आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा हुआ है. जरूरी सामानों की दुकानों, मंडी, मेडिकल, किराना, पैकेजिंग के अलावा सभी प्रकार के बाजारों को बंद करने के आदेश हैं. एक मई से ये आदेश अभी तक लागू हैं. प्रशासन ने बीती 24 मई से 31 मई की सुबह तक ये आदेश जारी कर चुकी हैं. लेकिन अब 31 मई की सुबह के बाद क्या होगा इसको लेकर अभी से आगरा के व्यापारियों और लोगों में चर्चाएं चल रही हैं. पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी या बाजार अनलॉक होंगे, इसको लेकर व्यापार संगठनों में भी मंथन जारी है.
31 मई से बाजार खुलने की संभावना
उत्तर प्रदेश में इस समय रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है. आगरा में भी शुक्रवार को 24 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसको देखते हुए 31 मई से आगरा सहित पूरे यूपी में पांच दिन बाजार खोलने की अनुमति शासन द्वारा दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि शासन द्वारा एकदम स्थिति न बिगड़े इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक का नाइट कफ्र्यू के साथ दो दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन अभी जारी रह सकता है.
24 घंटे में जारी होंगी गाइडलाइंस
31 मई के बाद यूपी में बाजार खोलने की स्थिति को लेकर क्या निर्णय होगा, इसके लिए अगले 24 घंटे के अंदर गाइडलाइंस जारी की जा सकती हैं. अभी तक जिस तरह से हर सप्ताह आंशिक लॉकडाउन बढ़ाया गया है उसका निर्णय शनिवार की दोपहर तक आ जाता रहा है. ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कल 29 मई की दोपहर तक प्रदेश सरकार द्वारा नई पाबंदियों को लेकर गाइडलाइंस जारी हो सकती है.
आगरा के कई व्यापारी परेशान
आगरा के कई व्यापारियों का कहना है कि अब जबकि स्थिति थोड़ी नियंत्रण में है तो आगरा के बाजारों को भी समय के हिसाब से और प्रोटोकॉल् को ध्यान में रखते हुए खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए. इससे व्यापार को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी. व्यापारियों का कहना है कि अन्य मार्केट खुलने से क्राउड होने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि आगरा में पहले से ही सभी जरूरी सामानों की दुकानें खुल रही हैं. ऐसे में आगरा के कपड़ा, शू और सर्राफा सहित अन्य मार्केट कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खोल दी जाएं तो निश्चित ही किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.