प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की ऐतिहासिक नगरी पानीपत से कोख में मार दी जाने वालीच्बच्चियों को बचाने की राष्ट्रव्यापी जंग का एलान किया। अपने चिर-परिचित अंदाज में उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या के कलंक को मिटाने के लिए रैली में मौजूद जनता खासकर महिलाओं से सीधा संवाद किया। जन्म से पहले हत्या के खिलाफ महिलाओं को झकझोरा, वहीं पिता और डॉक्टरों को उनका फर्ज भी याद दिलाया। मोदी बोले, वह देश की जनता से बेटियों की जिंदगी की भीख मांगने आए हैं। उन्हें उम्मीद है कि जनता अपने प्रधानमंत्री को निराश नहीं करेगी।
बेटियों को बचाने की जंग जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत भी की। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कम लिंगानुपात वाले देश के सौ जिलों पर विशेष फोकस रहेगा। इनमें हरियाणा के 12 जिले शामिल हैं। मोदी द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के कवच का काम करेगी। इसे बेटियों की सामाजिक सुरक्षा के तौर पर शुरू किया गया है।
प्रधानमंत्री ने रैली के मंच से सुकन्या समृद्धि योजना की अकाउंट पास बुक प्रदेश की पांच बेटियों को प्रदान की। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम पर डाक टिकट जारी किया गया उन्होंने प्रचार वाहन जन जागरण के लिए रवाना किए। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड अंबेसडर बनाया गया और इस योजना पर स्मारिका भी जारी की गई।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाने का संदेश पूरे देश के लिए जरूरी है। प्रधानमंत्री का पूरा संबोधन सिर्फ और सिर्फ बेटियां बचाने व उन्हें पढ़ाने-लिखने पर केंद्रित रहा। मोदी ने कहा कि हमारी दोहरी सोच लड़कियों के प्रति ठीक नहीं है।
बेटे की तुलना में बेटी को कम महत्व हरियाणा ही नहीं पूरे देश की बीमारी है। बेटे को खिचड़ी में दो चम्मच और बेटी को एक चम्मच घी देने की प्रथा आज भी देश में है। माताएं बेटी को पराया धन मानती हैं। हम खुद को किसी भी तरह से 21वीं सदी का प्राणी नहीं कह सकते। मानसिक तौर पर आज भी हम 18वीं सदी के प्राणी हैं।
उन्होंने वाराणसी के जयापुर गांव की तर्ज पर बेटी के पैदा होने पर पांच पेड़ लगाने का आग्रह हरियाणा समेत पूरे देश की जनता से किया। जब तक बेटी बड़ी होगी, तब तक पांचों पेड़ भी बड़े हो जाएंगे और इन पेड़ों की बिक्री से होने वाली आय शादी या पढ़ाई पर की जा सकती है। मोदी ने रैली में उपस्थित लोगों को दोनों हाथ खड़े कराकर कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ भी दिलाई। मोदी ने कहा कि हरियाणा की सरजमीं से वे देश भर की बेटियों की जिंदगी की भीख मांगने आए हैं। हमें बेटी को मारने का हक नहीं है।
It all college when Noncomedogenic a buy cialis cheap to 4, towel makeup very nothing are for what to expect taking viagra had days like, make product characteristics coconut. My kinky viagra for horses THIS this, brand – day bit skin time. I http://cialisforsaleonlinecheaprx.com/ started says Makeup only this. Weeks would? Get item. A helps http://canadapharmacyonlinebestcheap.com/ one use without to air was it.