Tuesday , 4 February 2025
Home टॉप न्यूज़ New turn in Businessman Mukesh & Vivek benara business conflict in Agra#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

New turn in Businessman Mukesh & Vivek benara business conflict in Agra#agranews

आगरालीक्स …(9 June 2021 Agra) आगरा के प्रमुख उद्यमी मुकेश बैनारा और विवेक बैनारा के बीच करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में नया मोड, एसएसपी को लिखा पत्र.

विवेक बैनारा पर मुकेश बैनारा ने करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इस संबंध में अदालत के आदेश पर थाना सिकंदरा में उद्यमी विवेक बैनारा सहित सात नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

विवेक बैनारा ने एसएसपी को लिखा पत्र
आगरा के प्रमुख उद्यमी और हरीपर्वत स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले विवेक बैनारा ने अपने रिश्तेदार व व्यापारिक साझेदार मुकेश बैनारा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार व झूठा बताया है. उन्होंने इस संबंध में एसएसपी आगरा के लिए एक पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने व्यापार में साझेदार के सभी डॉक्युमेंट्स लगाने का हवाला भी दिया है. विवेक बैनारा का कहना है कि मुकेश बैनारा का अपने भाई राजेश बैनारा से साल 2012 में विवाद हो गया था जिसके कारण इनके पिता ने दोनों को अलग कर दिया. मुकेश के पास धन व काम का अभाव हो गया और उनकी कंपनी बंद होने के कगार पर पहुंच गई, जिससे इनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई और इनके ऊपर काफी देरदानी तथा कर्जा हो गया था. इसलिए ये लोग हमारे पास मदद मांगने के लिए आए थे. विवेक बैनारा का कहना है कि वो हमारे परिवार के सदस्य थे ​जिसके कारण हमने उनकी मदद की ओर एक लिखित सहमति पत्र के आधार पर बैनारा सोलर प्रा0 लि0 में 50 प्रतिशत की भागीदारी विवेक बैनारा व मुकेश बैनारा के बेटे आदित्य बैनारा के बीच तथा बैनारा वाल्व लिमिटेड में मुकेश बैनारा व अलका के साथ 50 प्रतिशत की भागीदारी की सहमति दी. लेकिन सहमति पत्र निष्पादित होते ही उनी मंशा व नीयत खराब हो गई. विवेक बैनारा का कहना है कि हमने तो अपने साथ में उनके कारोबार को बढ़ाने का प्रयास किया और वो बढ़ा भी. इससे उनको लाभ भी हुआ और करीब चार साल तक इस लाभ का फायदा उठाया. विवेक बैनारा ने आरोप लगाया कि चार साल साथ कारोबार करने के बाद इन्होंने सीक्रेट जान लिया और फिर विवाद पैदा कर दिया. उन्होंने हमारे ऊपर बैंक फ्रॉड का आरोप लगाया है. हमारे पास आज तक कोई फ्रॉड नहीं है ओर न ही कोई नोटिस है. विवेक बैनारा ने कहा कि मुकेश ने फर्जी कहानी बनाते हुए कहा है कि हम देश छोड़कर भाग जाएंगे. हम एक टैक्सपेयी कंपनी है और हम जिम्मेदार नागरिक हैं. उन्होंने हमारे ऊपर जो आरोप लगाए हैं वो सब झूठे व बेबुनियाद हैं. इस संबंध में उन्होंने अपने पक्ष की एक प्रति एसएसपी के नाम लिखी है.

मुकेश बैनारा के क्या हैं आरोप, जिस पर दर्ज है मुकदमा
विवेक बैनारा पर मुकेश बैनारा ने करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इस संबंध में अदालत के आदेश पर थाना सिकंदरा में उद्यमी विवेक बैनारा सहित सात नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अदालत के आदेश पर थाना सिकंदरा में प्रमुख उद्यमी विवेक बैनारा सहित सात नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार दर्ज कराए मुकदमे के अनुसार प्रोफेसर कॉलोनी निवासी मुकेश बैनारा वर्तमान में जयपुर में रह रहे हैं. वह और आरोपी विवेक बैनारा आपस में रिश्तेदार एवं व्यापारिक साझीदार थे. मुकेश दो कंपनी बैनारा वाल्वस और बैनारा स्पेयर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर व डायरेक्टर हैं. आरोप है कि वर्ष 2016 में विवेक बैनारा ने उन्हें व्यापार में वृद्धि के लिए ज्वाइंट मार्केटिंग का आफर दिया. इस पर दोनों में सहमति हो गई. आरोप है कि इसके बाद विवेक बैनारा ने उनसे खाली चेक व फार्म पर हस्ताक्षर करा लिए और उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए कंपनी पर अपना नियंत्रण कर लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके हस्ताक्षर किए खाली चेक व फार्म आदि का दुरुपयोग किया गया है. इस संबंध में जून 2020 में विवेक बैनारा को नोटिस भी दिया गया. उन्होंने बतायाा कि उनकी कंपनी के प्लांट औ मशीनरी को भी विवेक बैनारा नहीं लौटा रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में कोर्अ में एप्लीकेशन दी. कोर्ट के आदेश पर ही मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस का कहना है कि मामले में विवेक बैनारा, विपिन जैन, अमर कुमार, भावेश, चंद्रिका, मुकेश, मैसर्स पारिचेम रेस एवं अज्ञात प्रतिनिधि, आरटी सुपर टेक एवं अज्ञात अधिकृत प्रतिनिधि, बैनारा बैयरिंग्स एंड पिस्टन लिमिटेड का चौकीदार को आरोपी बनाया है. मामले की विवेचना की जा रही है. दोनों साझेदार में विवाद है. सुबूत जुटाने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Sad and painful, three year old innocent daughter dies in front of mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स..दुखद और दर्दनाक, आगरा में मां के सामने तीन साल की मासूम...

बिगलीक्स

Sad News: Three year old innocent daughter dies in an accident in front of her mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. मां के सामने तीन साल की मासूम बेटी...

टॉप न्यूज़

Agra News: Car overturns while trying to save cyclist in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार पलटी. कार...

बिगलीक्स

Holi 2025: Thakur Shri Baanke Bihari ji played Holi in Vrindavan. Prasadi Gulal was blown on the devotees…#mathuranews

आगरालीक्स…वृंदावन में ठाकुर जी ने खेली होली. श्रद्धालुओं पर जमकर उड़ाया प्रसादी...