आगरालीक्स…(8 August 2021 Agra News) शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे बाजार. आगरा के व्यापारियों ने सीएम योगी से की मुलाकात. जानिए क्या कहा सीएम ने
शनिवार और रविवार की बंदी से परेशान हैं व्यापारी
त्योहार का समय है. बाजार में लोग खरीदारी भी करने जा रहे हैं लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें केवल शनिवार और रविवार को ही शॉपिंग करने का टाइम मिलता है लेकिन प्रदेश में जारी कोरोना गाइडलाइंस के तहत इस समय शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है. ऐसे में व्यापारियों के साथ—साथ खरीदारों को भी काफी मुश्किलें हो रही हैं क्योंकि अन्य दिनों में वह टाइम नहीं निकाल पा रहे हैं. इधर व्यापारियों का भी कहना है कि शनिवार और रविवार को ही सबसे ज्यादा ग्राहक मार्केट में आता है लेकिन इन दो दिनों में बंदी होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. सरकार को अब बाजारों के हिसाब से एक दिन की बंदी का निर्णय लेना चाहिए, जिससे कि सरकार को भी राजस्व का लाभ हो और व्यापारियों को भी राहत मिले. हालांकि अब उनकी ये मुश्किल खत्म हो सकती है. आगरा सहित प्रदेश में शनिवार और रविवार को भी बाजार खोलने के निर्देश जल्द जारी हो सकते हैं.
आगरा के व्यापारियेां ने सीएम से की मुलाकात
शनिवार को लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नडडा ने प्रदेश भाजपा कार्य सीमित की बैठक बुलाई थी, जिसमें आगरा से आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल ने भाग लिया. बैठक में सीएम योगी भी उपस्थित रहे. टीएन अग्रवाल ने उनसे मुलाकात कर प्रदेश में चल रहीं साप्ताहिक बंदी पर चर्चा की और उनसे मांग की कि प्रदेश में जब अब सब कुछ सामान्य हो चुका है और त्यौहार भी नज़दीक है, पहले ही व्यापारियों का लॉकडाउन में बहुत नुकसान हुआ है, ऐसे में शनिवार—रविवार की बंदी समाप्त कर पुर्व की भांति एक दिन कर दिया जाये जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द एक बैठक कर इस विषय पर विचार विमर्श कर निण॔य लेंगे. टीएन अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द बंदी पर निण॔य लेंगे.