आगरालीक्स…(Agra News 3rd September) आगरा में 12 वीं की छात्रा ने युवक से परेशान होकर पीया तेजाब, हालत गंभीर, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
आगरा में कक्षा 12 वीं की छात्रा को उसके पडोस में रहने वाला युवक परेशान करता था। आरोप है कि युवक के परिजनों से शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी अपने बेटे को नहीं रोका। युवक उसे धमकी देने लगा। इससे दहशत में आई छात्रा ने गुरुवार रात को एसिड पील लिया, छात्रा की हालत बिगडने पर परिजन उसे लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। छात्रा की हालत गंभीर है।
छह महीने पहले मलपुरा में रहने लगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 12 वीं की छात्रा लोहामंडी में रह रही थी, वह छह महीने पहले वह मलपुरा में रहने के लिए आ गई थी। यहां वह अपने परिवार के साथ रह रही थी, उसे पडोस में रहने वाला युवक परेशान कर रहा था। इसके चलते युवकी दहशत में थी, इस मामले में पुलिस ने पडोसी युवक सहित तीन पर मुकदमा दर्ज किया है।