Agra News: 6.5 crores approved for development in Janakpuri (Shahganj)
A corona patient was found in Agra, now 4 Positive in Agra#agranews
आगरालीक्स…(30 August 2021 Agra News) आगरा में कोरोना का एक मरीज मिला. इसके साथ ही सक्रिय मरीज चार हो गए. सीएम योगी ने कहा, कोरोना की स्थिति..
एक नया मरीज मिला
आगरा में कोरोना का एक नया केस मिला है। प्रशासन ने सोमवार को जो आंकड़े जारी किए, उनके अनुसार #Agra में अबतक 25743 #Covid19 मरीजों में से 25281 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। पिछले 24 घन्टे में 5995 सैम्पल लिए गए। इसमें एक नया मरीज चिन्हित किया गया। इसके साथ ही अब चार सक्रिय मरीज हो गए हैं।
संचारी रोगों को लेकर लापरवाही नहीं बरतें—सीएम
इधर लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए कि संचारी रोगों को लेकर लापरवाही नही बरती जाए। संचारी रोग रोकने के लिए हर कोशिश हो। अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता रहे। ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराएं। फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से हो। जल-जमाव रोकने के व्यापक प्रबंध हों। इसके अलावा वायरल बुखार से प्रभावितों के लिए टीम भेजे।