Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
School’s From 1st to 8th Standard close for one week in Firozabad #Firozabadnews
फीरोजाबाद लीक्स…(News 30th August) बुखार और डेंगू के प्रकोप के चलते कक्षा एक से आठ तक के स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद, डीएम फीरोजाबाद ने दिए आदेश।
आगरा मंडल के फीरोजाबाद और मथुरा में बुखार का प्रकोप है, बुखार से लगातार मौत हो रही हैं। डेंगू के केस भी बढ रहे हैं, पिछले दिनों में 50 मरीजों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 30 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है।
छह सितंबर तक स्कूल बंद
फीरोजाबाद के डीएम चंद्र विजय सिंह ने आदेश जारी किए हैं, इसमें कहा गया है कि फीरोजाबाद में डेंगू का अत्यधिक प्रसार हो रहा है। इसे देखते हुए कक्षा 1 से आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल छह सितंबर तक बंद रहेंगे। कोई स्कूल खुलता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुखार से पीडित बच्चों का जाना था हाल
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को फीरोजाबाद पहुंचे, यहां उन्होंने बुखार से पीडित बच्चों का हाल जाना। इसके साथ ही चिकित्सा महाविद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।