Saturday , 19 April 2025
Home agraleaks A gay man told his pain to Premanand Maharaj, got this answer…#mathuranews
agraleaksमथुरा

A gay man told his pain to Premanand Maharaj, got this answer…#mathuranews

आगरालीक्स…समलैंगिक हूं, 150 से अधिक पुरुषों से बना चुका हूं संबंध, अब मैं दुखी हूं…मुझे क्या करना चाहिए…प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे युवक ने पूछा निजी सवाल….मिला ये जवाब

प्रेमानंद महाराज वृंदावन के एक प्रसिद्ध संत हैं. अपने पास आने वाले भक्तों के सवालां का जवाब अपनी गहरी आध्यात्मिक समझ और प्रेमपूर्ण अंदाज में देते हैं. लेकिन एक व्यक्ति ने प्रेमानंद महाराज से एक गहरा और निजी सवाल पूछा. युवक ने कहा कि मैं समलैंगिक हूं, अब तक 150 से अधिक पुरूषों से संबंध बना चुका हूं और अब मैं बहुत दुखी हूं. मुझे क्या करना चाहिए?

इस सवाल के जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा कि इसमें छुपाने या शर्माने जैसा कुछ नहीं है. जैसे हम डॉक्टर के सामने अपनी बात रखते हैं, वैसे ही संत—गुरुदेव के सामने भी अपनी बात रखनी चाहिए. हमें लगता है कि आपके ऊपर ईश्वर की विशेष कृपा है. अगर आप पुरुष से योग न करें और स्त्री से आपकी आ​सक्ति नहीं है तो आप भगत में प्राप्त महापुरुष बन सकते हैं. उन्होंने युवक से कहा कि थोड़ा बस विवेक से सोचिए कि अगर आपने ऐसा किया भी तो आपको क्या मिला. इसमें जवाब में बताया गया कि बस चिंता और भय.

इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने कहा—कोई सुख नहीं मिला तो मुझे लगता है कि आप भगवान का नाम जपें और अपने ऊपर नियंत्रण करें. इससे आप उत्तम मनुष्य बनस कते हैं. व्यभिचार से ग्रसित व्यक्ति् न अपना भला कर सकता है आ न ही किसी और का भला कर सकता है. काम भोग सृष्टिक्रम को बढ़ाने के लिए रखा गया है. शास्त्रों के अनुसार पुरुष और स्त्री का योग सृष्टि को आगे बढ़ाने के लए न कि मनोरंजन के लिए. व्याभिचार प्रवत्ति बहुत निकृष्ट आदत है और सभी को नष्ट कर रही है. आप खुद सोचें कि क्या यह सही है, आप विचार करो. क्या सुख है यह…पूर्व संस्कार वश, यह आपके मनपसंद की बात नहीं है, कितना गंदा स्वरूप होगा जीवन का. इस तरह मल द्वार में खुद को आसक्त करके जीवन बर्बाद है. धर्म तो यहां दिखाई नहीं देता इंन्द्रियजन्य भोग की मनुष्य जीवन का उदृदेश्य नहीं है. संयम से रहो, गंदा आचरण नहीं करो. इससे अपने से घृणा आती है. इस धरती पर हर जीव काम से आसित है. जेल भरी हुई है. अगर आप देखोगे तो आधे से अधिक लोग व्यभिचार के कारण जेल में हैं. आध्यात्म ही इसका निवारण कर सकता है.

Related Articles

मथुरा

The lovers consumed poison at the junction, suffered for two hours and then died…#mathuranews

मथुरालीक्स….जंक्शन पर प्रेमी—प्रेमिका ने खाया जहर, दो घंटे तड़पे और फिर हो...

मथुरा

Mathura News: Model turned Sadhvi Harsha Richaria started padyatra from Vrindavan to Sambhal…#mathuranews

मथुरालीक्स…मॉडल से साध्वी बनीं हर्षा रिछारिया ने वृंदावन से संभल के लिए...

agraleaks

Agra News: Umesh Kansal elected president of Maharaja Agrasen Seva Sadan in Agra. New executive committee formed

आगरालीक्स…आगरा में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के अध्यक्ष चुने गए उमेश कंसल....

मथुरा

Accident on Agra-Delhi highway. Husband and wife trapped inside the car…#mathuranews

मथुरालीक्स…आगरा—दिल्ली हाइवे पर एक्सीडेंट. एक गाड़ी ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे आ...

error: Content is protected !!