Aam Aadmi Party protests against Shri Paras Hospital in Agra#agranews
आगरालीक्स…(10 June 2021 Agra) आगरा के अस्पताल में हुई मौत की मॉकड्रिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी का मोर्चा. धरना देकर जताया रोष पर भूले कोविड के लिए जारी गाइडलाइंस
आम आदमी पार्टी ने दिया धरना
आगरा में श्री पारस अस्पताल द्वारा की गई मौत की मॉकड्रिल के मामले में आम आदमी पार्टी ने मोर्चा संभाल लिया है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सेंट जॉन्स स्थित हनुमान मंदिर चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि जब तक श्री पारस अस्पताल के डॉक्टर अरिंजय सिंह और उनको बचाने वाले दोषी अपराधियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज नहीं हो जाता, तब तक वह इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. आगरा में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिल वाजपेई का कहना है कि मॉकड्रिल करने की बात खुद डॉ. अरिंजय जैन ने कबूली है. 22 लोगों की मौत की भी सूचना है. ऐसे में उनके खिलाफ व उनका साथ देने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उनका कहना है कि पिछले साल भी अस्पताल के द्वारा लापरवाही सामने आई थी, इसके बावजूद कोरोना की दूसरी लहर में इसको फिर से कोविड अस्पताल बनाया गया था, ये कैसे और क्यों किया गया. धरने में राज्यसभा सांसद संजय सिंह के भी शामिल होने और आगरा आने की बातचीत की जा रही थी हालांकि शाम तक उनके आगरा आने की खबरें शांत होती दिखाई देने लगीं.
कोरोना गाइडलाइंस का हुआ उल्लंघन
आगरा में आम आदमी पार्टी द्वारा दिए गए धरने में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का जमकर उल्लंघन किया गया. धरने में शामिल सभी कार्यकर्ता मास्क तो पहनकर आए थे लेकिन धरने के वक्त सभी ने मास्क को नीचे कर लिया और न ही सोशल डिस्टेंसिेंग का पालन किया.