Aayushman Hospital & Trauma Centre seal in Agra #agranews
आगरालीक्स…(Agra News 20th September) ..आगरा में बेखौफ हॉस्पिटल संचालक, लाइसेंस सस्पेंड होने के बाद भी मरीज भर्ती करने पर अस्पताल किया गया सील।
आगरा के कारगिल पेट्रोल पंप स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ पहुंची। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हॉस्पिटल का 16 अगस्त को संचालक डॉ. संजीव कुमार की डिग्री के पफर्जी होने के आरोप लगने और यूपी एमसीआई में रजिस्ट्रेशन न होने पर लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था, इसके बाद हॉस्पिटल में किसी तरह के चिकित्सीय कार्य की अनुमति नहीं थी। इसके बाद भी हॉस्पिटल में मरीज भर्ती करने की शिकायत मिली, टीम को भेजा गया तो हॉस्पिटल में दो मरीज भर्ती थे।
हॉस्पिटल किया सील
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आयुष्मान हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती दोनों मरीज को दूसरी जगह भर्ती करा दिया। इसके बाद हॉस्पिटल को सील कर दिया, संचालक डॉ संजीव कुमार से यूपी एमसीआई का पंजीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।