आगरालीक्स…(1 July 2021 Agra News) दूध के बाद घरेलू गैस सिलेडर भी 25 रुपये महंगा. 7 साल में दोगुने से भी अधिक हो गए दाम. पढ़ें आगरा में अब कितने का मिलेगा सिलेंडर
नहीं रुकने वाली महंगाई
कोरोना महामारी के कारण आई आर्थिक तंगी के बीच लोगों की महंगाई कमर तोड़ रही है. बढ़ती महंगाई के बोझ तले आम आदमी दबता जा रहा है और महंगाई है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के करीब हैं तो वहीं खाने का तेल 200 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया. आज से ही दूध के दामों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) भी आज से 25 रुपये महंगा कर दिया गया है. आम आदमी पर महंगाई की ये चोट काफी गहरी है.
आगरा में अब 847 रुपये का हुआ सिलेंडर
आगरा में 25 रुपये के सिलेंडर के दाम बढ़ने से अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 847 रुपये हो गई है. अभी तक सिलेंडर 822 रुपये का मिल रहा था जिसमें लोगों को सब्सिडी मात्र 12 रुपये ही मिल रही थी.
7 सालों में डबल हुए दाम
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम पिछले 7 सालों में डबल से भी अधिक हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2014 में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत (14.2 किलोग्राम) 422 रुपये के आसपास थी जो कि अब 847 रुपये हो गई है. वहीं 2021 में ही अब तक घरेलू गैस सिलेंडर में करीब 138 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. आगरा में इस साल 1 जनवरी को LPG सिलेंडर का दाम 709 रुपए के करीब था.
आज ही दो रुपये महंगा हुआ अमूल दूध
आज यानी 1 जुलाई से ही अमूल दूध के दामों में भी दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अभी तक अमूल दूध 56 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा था तो कि आज से 58 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के करीब
आगरा में पेट्रोल के दाम भी सौ रुपये प्रति लीटर के करीब हैं. आगरा में फिलहाल पेट्रोल 95.73 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है और डीजल भी 89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जिस हिसाब से डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, उस हिसाब से आगरा में जल्द ही पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर हो सकते हैं.
- 1 July 2021 Agra News
- After milk
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Domestic gas cylinder in Agra
- domestic gas cylinder is also costlier by Rs 25 in Agra
- Domestic gas cylinder price in Agra
- prices more than doubled in 7 years#agranews