Agra: 12-hour waiting for cremation at Tajganj Shamshaan Ghat, DM inspected
आगरालीक्स…आगरा में श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार को चल रही 12—12 घंटे की वेटिंग. एसीएम के साथ व्यवस्थाएं देखने पहुंचे डीएम.
टोकन पर हो रहा अंतिम संस्कार
आगरा के ताजगंज श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची है और टोकन देना शुरू कर दिया है. यहां लगातार अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को यहां पर 32 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इधर ताजगंज श्मशान घाट पर जगह न मिलने पर लोग शवों को दूसरे श्मशान घाट पर ले जा रहे हैं, इससे शहर के अन्य श्मशान घाट पर भी शवों की संख्या बढने लगी है. श्मशान घाट के कर्मचारियों का कहना है कि ताजगंज श्मशान घाट के विद्युत और लकडी वाले शवदाह ग्रह पर अधिकतम 18 शवों का अंतिम संस्कार होता था लेकिन अब संख्या दोगुनी तक बढ़ने लगी है.
डीएम पहुंचे व्यवस्थाएं देखने
इधर डीएम पीएन सिंह द्वारा एससीएम (चतुर्थ) के साथ आज विद्युत शवदाह गृह का निरीक्षण कर रीति/नियम के अनुसार अंतिम दाह संस्कार हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को चेक किया गया। सभी प्रबन्ध हेतु बजाजा कमेटी/प्रबन्धन कमेटी के पदाधिकारियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
नगरायुक्त बोले—शहर में 8 श्मशान घाट
इस सम्बंध में नगरायुक्त निखिल टीकाराम फुन्दे का कहना है कि ताजगंज शमशान घाट की भी अपनी एक लिमिटेशन है. शहर भर से अधिकांश लोग शवों को ताजगंज शमशान घाट पर ही ले कर आ रहे हैं, जबकि शहर भर में 8 शमशान घाट हैं, इन शमशान घाटों पर इतना लोड नहीं है. नगरायुक्त निखिल टी फुन्दे ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे निम्न शमशान घाटों पर जाकर भी अंतिम संस्कार कर सकते हैं. नगर निगम हर संभव व्यवस्था करने में लगा है.