Lok Sabha Election 2024 : First level checking of EVB start in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंजीनियरों की टीम ने ईवीएम-वीवीपेट की फर्स्ट लेवल चेकिंग की शुरू। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी बुलाए गए।
आगरा में लोकसभा चुनाव को लेकर तहसील सदर स्थित ईवीएम-वीवीपेट वेयर हाउस, में शुक्रवार से ईवीएम-वीवीपेट की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) प्रारंभ हो गई है यह 20 दिसंबर तक चलेगी।
हैदराबाद से आए इंजीनियरों की देख रेख में यह कार्य किया जा रहा है, एफएलसी में सभी ईवीएम के वैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के कैबिनेट को खोलकर सारे बटन को चेक किया जाता है,
जांच में ईवीएम सही मिलने पर ही एफएलसी ओके का स्टीकर लगाया जाता है, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उक्त कार्य संपन्न किया जा रहा है।
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ उक्त कार्य का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मशीनों की प्रथम लेवल चेकिंग कार्य के लिए तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को समस्त कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग सी संपन्न कराने के कड़े निर्देश दिए। एफएलसी कार्य हेतु सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।