आगरालीकस….जम्मू से भी ठंडा रहा आगरा. पूरे दिन शीतलहर ने कंपकंपाया..8 डिग्री तक गिर गया तापमान. आगे भी ऐसा ही रहेगा मौसम का हाल…

बुधवार को गर्मी..गुरुवार को ठंडक
पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है. आगरा में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बुधवार को जहां दिन में गर्मी हुई महसूस तो वहीं गुरुवार को आगरा का मौसम जम्मू से भी ज्यादा ठंडा रहा. मौसम विभाग का अनुमान भी फेल हो रहा है. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान बुधवार की अपेक्षा करीब आठ डिग्री तक नीचे आ गया. गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 15.7 दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री नीचे 5.5 दर्ज किया गया.
घना कोहरा छाया
गुरुवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. हालांकि दस बजे के बाद कोहरा तो छंट गया लेकिन सर्दी का असर कम नहीं हुआ. दोपहर को थोड़ी धूप भी खिली लेकिन उसका असर कुछ नहीं दिखाई दिया. पूरे दिन लोग शीतलहर से कंपकंपाते हुए दिखाई दिए. शाम होते ही एक बार फिर सर्दी ने अपना व्यापक असर दिखाना शुरू कर दिया. मौसम विभाग का कहना है कि आगरा में अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है क्योंकि पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है.