आगरा में जाम का झाम आम है, इसमें पफंसते भी आम लोग और पर्यटक हैं। खास लोगों और अधिकारियों के पफंसने पर बडे बदलाव कर दिए जाते हैं। शनिवार को गांधी परिनिर्वाण दिवस पर कमिश्नर प्रदीप भटनागर को गांधी आश्रम, घाट एत्माउददौला में कार्यक्रम में शामिल होना था। वे अपने आवास से शाम करीब चार बजे निकले, उनके आवास से गांधी आश्रम पांच किलोमीटर है। उनकी गाडी आगरा किला के पास जाम में पफंस गए, यहां से किसी तरह वे आगे निकले तो अंबेडकर पुल पर उनकी गाडी फंस गई। पुलिस कर्मियों ने प्रयास किए, लेकिन जाम के चलते गाडी रेंग रेंग कर चल सकी। कमिश्नर 45 मिनट में गांधी आश्रम पहुंचे, वहां पहुंचकर उन्होंने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की क्लास ली। उनसे कहा कि ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को हर रोज जाम से जूझना पडता है। इसके बाद नई यातायात व्यवस्था लागू कर दी गई है।
रूट किया गया डायवर्ट
नुनिहाई बजरंग पेट्रोल पंप से रात 12 बजे भारी वाहनों की नो एंट्री
यमुना किनारा रोड पर रोडवेज बस ही चल सकेंगी, भारी वाहन नहीं चलेंगे
सडक किनारे खडे वाहनों का चालान किया जाएगा।
एक महिला अधिकारी के जाम में फंसने के बाद साफ कर दिया गया था संजय प्लेस
इससे पहले एक महिला अधिकारी सूरसदन के पास जाम में फंस गई थी। इसके बाद संजय प्लेस पर लगने वाली ठेलों को हटा दिया गया था। अब संजय प्लेस में ठेलें नहीं लगती हैं।
कमिश्नर ने ली बैठक
मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लैदर पार्क की प्रगति के बारे में यूपीएसआईडीसी ने बताया। औद्योगिक क्षेत्र, सिकन्दरा, साइट-बी, आवंटी की मृत्यु के फलस्वरूप उत्तराधिकारी के नाम की लीजडीड रजिस्ट्री के सम्बन्ध में यूपीएसआईडीसी ने बताया कि इस कार्य को आज ही पूर्ण करा लिया जायेगा। फतेहाबाद रोड पर ताज नगरी फेस-2 शान्ती मांगलिक अस्पताल से होटल ट्राइडेण्ट से आगे धांधूपुरा तिराहे तक जल निकासी व सीवर निकासी कार्य अभी तक पूर्ण नहीं होने पर मण्डलायुक्त ने आगरा विकास प्राधिकरण अभियन्ता को निर्देश दिये कि इस कार्य को प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायंे। मलमूत्र का भूगर्भ से निस्तारण करने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड को निर्देश दिये कि बिग बाजार तथा टीडीआई माॅल अपने एसटीपी लगवायें।
Leave a comment