Agra Corona Update 9th November 2021 : No new case in Agra #agranews
आगरालीक्स…(Agra News 9th November) आगरा का कोरोना का ताजा अपडेट जारी कर दिया गया है, 24 घंटे में 5001 सैंपल लिए गए हैं, इन सैंपल में से कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। आगरा में एक्टिव केस शून्य हैं।
आगरा में कोरोना को लेकर राहत है, दीपावली पर बाहर से तमाम लोग आए, इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ था। मगर, अभी राहत है। आगरा में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है और एक्टिव केस शून्य हैं।
डेढ़ साल बाद कोरोना से मिली राहत
आगरा में कोरोना का पहला केस मार्च 2020 में मिला था, डेढ़ साल पहले कोरोना से आगरा को राहत मिली, अक्टूबर में आगरा कोरोना मुक्त हो गया। मगर, इसके कुछ दिन बाद ही कोरोना के नए केस मिलने लगे, अक्टूबर में कोरोना के नौ केस मिले। मगर, नवंबर में कोरोना के एक्टिव केस शून्य हो गए, इसके बाद से कोई नया केस नहीं मिला है, आगरा में कोरोना को लेकर राहत है।
ये है कोरोना का हाल
कोरोना के पॉजिटिव केस -25765
कोरोना से ठीक हुए लोग- 25307
कोरोना से हुई मौत- 458