Agra Coronavirus Update : School’s Up to 12th Standard & Coaching Centre close till 30th April #agranews
आगरालीक्स.. कोरोना के कहर को देखते हुए आगरा सहित यूपी में कक्षा एक से 12 वीं तक के स्कूल और कोचिंग सेंटर 30 अप्रैल तक बंद।
आगरा के बिगड रहे हालात, 625 सक्रिय केस
आगरा में हालात बिगडते जा रहे हैं, शनिवार को कोरोना के 102 रिकॉर्ड नए केस मिले थे। इसस कोरोना के सक्रिय केस 625 पहुंच गए हैं। हर रोज कोरोना के केस बढ रहे हैं। आगरा में अभी कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए 11 अप्रैल तक स्कूल बंद किए गए थे। अब कक्षा 12 वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं, इसके साथ ही कोचिंग सेंटर भी बंद कर दिए हैं। किसी स्कूल में परीक्षाएं हैं तो उन्हें कराया जा सकता है।
आगरा में नाइट कर्फ्यू के बनने लगे आसार
यूपी में जिन जिलों में कोरोना के सक्रिय केस 500 से अधिक हैं और एक दिन में 100 से अधिक आ रहे हैं, वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। मगर, नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय जिलाधिकारी को लेना है। आगरा में सक्रिय केस 625 पहुंच चुके हैं। लेकिन अभी नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।
कोविड एप्रोपिएट बिहेव्यर से नाइट कर्फ्यू लाटने की अपील
डीएम प्रभु एन सिंह ने अपील की है कि लोग कोविड एप्रोपिएट बिहेव्यर को प्रैक्टिस में लाएं, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, जिससे नाइट कर्फ्यू को टाला जा सके। इससे कुछ अंतर आया है लेकिन अभी भी तमाम लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। इससे आगरा में नाइट कर्फ्यू लगने के आसार बन रहे हैं।