आगरालीक्स ..आगरा में नशे के लिए दवाओं का बिक्री करने वाले दो दवा कारोबारी अरेस्ट, लग्जरी लाइफ, जैनेरिक की दवाओं की करोडों की सेल।
पंजाब पुलिस ने 11 राज्यों में नशीली दवाएं सप्लाई करने वाले आगरा गैंग के सरगना हरीश सहित 20 को अरेस्ट किया है। शनिवार को पंजाब पुलिस आगरा पहुंची, पुलिस ने आगरा में क्रष्णा एजेंसीज के नाम से जैनेरिक दवाओं का कारोबार करने वाले कमला नगर निवासी जितेंद्र अरोरा उर्फ विक्की और उसके सगे भाई कपिल अरोरा को अरेस्ट कर लिया। इनके दो और कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इनके द्वारा करोडों की जैनेरिक दवाओं की बिक्री की जा रही है।
पांच साल जेल में रहा है कपिल अरोरा
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कपिल अरोरा रूस, ब्राजील सहित कई देशों में नशीली दवाओं की सप्लाई करता था उसे 2012 में अहमदाबार एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया, वह पांच साल जेल में रहने के बाद 2018 में जमानत पर छूट कर आया है।
यह है मामला
पंजाब पुलिस ने ऐसे पकडा
मई में पुलिस ने बलविंदर सिंह निक्का व चार अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 2,85,000 नशीली गोलियां बरामद की गई थी। इसके बाद पुलिस ने ‘मथुरा गैंगÓ के सरगना जुल्फीकार अली को गिरफ्तार किया था। जुल्फिकार से पूछताछ में ‘आगरा गैंगÓ के सरगना का हरीश का नाम लिया था। बरनाला पुलिस ने नशेडिय़ों से नशा तस्करों के नंबर लेकर वॉट्सएप कॉल से ग्राहक बन उन्हें कॉल की, जिससे हरीश को पश्चिम से गिरफ्तार किया जा सका। हरीश ने स्वीकार किया कि यह गिरोह 11 राज्यों के करीब 50 जिलों में नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा था। इसके बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब में छापेमारी की गई। इसमें बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ, ड्रग मनी व वाहन जब्त किए गए।