एप लांच होने के बाद गोंडवाना एक्सप्रेस में जब इन संदिग्धों को दूसरे डिब्बे में घूमते देखा तो जीआरपी के नए एप ‘रक्षक’ पर इसकी सूचना दी। इसके बाद आगरा कैंट पर जीआरपी ने इन्हें धर दबोचा। इनके पास से चोरी का काफी सामान बरामद किया गया। पकड़े गए युवकों के नाम जावेद और शिवम हैं। जावेद गाजियाबाद का रहने वाला है तो वहीं शिवम लखनऊ में ऐशबाग का है।
एसपी जीआरपी गोपेश खन्ना ने बताया कि मोबाइल ऐप ‘रक्षक’ लॉन्च किया है। इसके जरिए सभी टीम मेंबर्स को जीपीएस के जरिए हर जानकारी मिलती रहेगी। साथ ही आम लोगों की परेशानियां भी उन तक पहुंचती रहेंगी। ऐेप पर 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी की भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
Leave a comment