Agra: IMA delegation met IG range for Doctor’s security# agranews
आगरालीक्स…आगरा में आईजी से मिले डॉक्टर्स. बोले—डॉक्टरों को सुरक्षा न मिली तो इलाज कैसे होगा. आईजी बोले—मरीजों से बिल बढ़ाकर न लें. अस्पताल के बाहर लगे रेट लिस्ट….पढ़ें पूरी खबर
आज ima का एक प्रतिनिधि मंडल आईजी रेंज नवीन अरोड़ा जी से मिला. प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष डॉ राजीव उपाध्याय्, सचिव डॉ अनूप दिक्षित, पूर्व अध्यक्ष डॉ रवि पचौरी, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर डीवी शर्मा एवं डॉक्टर पंकज नागायच मीडिया प्रभारी शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने सर्वप्रथम चिकित्सकों एवं अस्पतालों की सुरक्षा पर जोर् दिया. आईएमए ने बताया कि अगर चिकित्सक सुरक्षा की दृष्टि से कमजोर हो जाएगा तो इलाज कैसे करेगा. इस पर आईजी ने पूर्ण आश्वासन दिया कि किसी भी चिकित्सक पर कोई भी अवांछित तत्व हमला नहीं करेगा एवं हर अस्पताल की सुरक्षा के लिए उनके द्वारा गठित टीम इलेवन की उन्होंने जानकारी दी.
मरीजों के लिए अस्पतालों में लगे टीवी
आईजी अरोड़ा ने अपनी सामाजिक चिंता को रखकर प्रत्येक अस्पताल से कहा कि वह मरीजों के साथ परिवार जैसा व्यवहार करें उनको एक उत्साह पूर्ण एवं मनोबल बढ़ाने वाला वातावरण प्रदान करें और अगर संभव हो तो कुछ ना कुछ अस्पतालों में मनोरंजन के साधन जिसमें भजन एवं मनोबल बढ़ाने वाली टीवी सीरियल लगाने की बात कही. काउंसलिंग पार्ट पर श्री अरोड़ा ने बहुत जोर दिया और कहा कि अगर मरीजों को सही काउंसलिंग समय पर मिले तो आधे से ज्यादा समस्याएं समाप्त हो जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक अस्पताल अपने बाहर रेट लिस्ट लगाएं एवं कोई भी ज्यादा बिल बढ़ाकर पैसे ना ले.
आक्सीजन क्राइसेस पर भी हुई चर्चा
इस पर आई एम ए प्रतिनिधि मंडल ने आश्वासन दिया आईएमए के सभी अस्पताल संपूर्ण मानकों के साथ कार्य कर रहे हैं. चिंता आज के ऑक्सीजन की क्राइसिस को लेकर भी हुई जिसमें श्री अरोड़ा ने कहा की जितनी भी लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए पुलिस की आवश्यकता होगी पुलिस करेगी. अंततः आईएमए ने पुलिस वालों का धन्यवाद देते हुए पुलिस हॉस्पिटल को एक आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए बात कही. बहुत तनाव के बीच पुलिस वाले कार्य करते हैं तो सभी बीमारियों को झेलते भी हैं ऐसे में आई एम ए का दायित्व है कि वह अपने रक्षकों को सुरक्षा बीमारियों से करें.