Agra MBBS, BAMS answer sheet change case : David, Rahul Parasar & Devendra send to jail #agra
आगरालीक्स…. आगरा में एमबीबीएस और बीएएमएस की कॉपी बदलने के आरोपियों को ईडी ने अदालत में पेश किया, तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के तत्कालीन कुलपति प्रो. विनय पाठक ने शिकायत मिलने के बाद टीम से जांच कराई, इसमें सामने आया कि बीएएमएस की परीक्षा के बाद केंद्र से कॉपी आटो से मूल्यांकन केंद्र पर भेजी जा रही थी। आटो को बीच में रोक कर छात्रों की कॉपी बदल दी गई, जिससे फेल छात्रों को पास हो जाएं। इसके लिए छात्रों से मोटी रकम वसूली गई। इस मामले में विश्वविद्यालय में परीक्षा कार्य देख रही एजेंसी डिजिटेक्स टेक्नोलाजी के संचालक डेविड मारियो डेनिस, छात्र नेता राहुल पाराशर और टेंपो चालक देवेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस रैकेट में बड़ा गिरोह शामिल है, ईडी मामले की जांच कर रही है।
तीनों को भेजा जेल
ईडी ने रिमांड अवधि समाप्त होने पर डेविड मारियो डेनिस, राहुल पाराश और देवेंद्र को गुरुवार को गाजियाबाद स्थित प्रभारी विशेष न्यायाधीश धन शोधन निवारण अभिनियम व भ्रष्टाचार निवारण की अदलात में पेश किया। तीनों को जेल भेज दिया है।