आगरालीक्स…आगरा मेट्रो के लिए आरबीएस स्टेशन से आगरा कॉलेज सटेशन तक अपलाइन सुरंग का निर्माण पूरा. जानें कब से शुरू हो सकता है आरबीएस तक का मेट्रो का सफर
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आरबीएस कॉलेज से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक अपलाइन सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है। यह सुरंग ताज ईस्ट गेट और सिकंदरा के बीच बन रहे पहले कॉरिडोर के बैलेंस सेक्शन का हिस्सा है। टीबीएम 4 ने अपलाइन पर आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर सफलता हासिल की है और इसे आगरा कॉलेज में पुनः प्राप्त किया जाएगा। पहले कॉरिडोर के शेष चार भूमिगत स्टेशनों की सिविल संरचना का निर्माण भी पूरा होने के कगार पर है।
फिलहाल इन सभी स्टेशनों पर फिनिशिंग और सिस्टम आदि का काम चल रहा है। पहले कॉरिडोर के शेष अंडरग्राउंड सेक्शन में सुरंग का निर्माण चार टीबीएम के माध्यम से किया जा रहा है। टीबीएम 4 ने आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर अंतिम सफलता हासिल कर ली है। वहीं, टीबीएम 3 डाउन लाइन में राजा की मंडी और आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन के बीच सुरंग का निर्माण कर रही है। इसके अतिरिक्त, टीबीएम 3 ने 120 रिंग्स लगाकर लगभग 170 मीटर सुरंग का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
टीबीएम 1 और टीबीएम 2 मेडिकल कॉलेज से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की ओर सुरंग का निर्माण कर रहे हैं। इन दोनों टीबीएम को मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर पुनः प्राप्त किया जाएगा। अपलाइन में टीबीएम 1 ने मेडिकल कॉलेज से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की ओर लगभग 472 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण किया है। टीबीएम 2 ने डाउनलाइन में मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की ओर 114 मीटर लंबी सुरंग का भी निर्माण किया है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि आगरा में प्राथमिकता कॉरिडोर पर निर्धारित समय में मेट्रो चालू हो गई और शेष सेक्शन को भी समय से पूरा करने के लिए मेट्रो टीम अथक प्रयास कर रही है।