आगरालीक्स…आगरा में 10 फीट लंबे अजगर ने बकरी को निगला. लोगों ने देखा तो कर दिया ये काम…
आगरा के खेरागढ़ में आज लोगों ने एक 10 फीट लंबे अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया. वन विभाग ने एक बकरी को निगल लिया था, लोगों ने बकरी को तो छुड़ाया लेकिन तब तक बकरी की मौत हो चुकी थी.
मामला क़स्बा स्थित पुरानी तहसील के समीप नदी की ओर वाले रास्ते का है. यहां एक 10 फीट लंबे अजगर ने एक बकरी को निगल लिया. लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने अजगर का रेस्क्यू करते हुए उसको पकड़ कर वन विभाग की टीम के सपुर्द किया है, पशुपालक जफर ने बताया उसके पिता शेरा नदी किनारे बकरी चराने आए थे तभी एक 10 फिट लंबे अजगर ने एक बकरी को निगल लिया. कड़ी मशक्कत के बाद बकरी को अजगर से छुड़ाया गया मगर जब तक बकरी की मौत हो गई.