Agra News : 162 selected in Rojgar Mela Agra #agra
आगरालीक्स.. आगरा में रोजगार मेले में 162 अभ्यर्थियों का हुआ चयन। ( Agra News : 162 selected in Rojgar Mela Agra )
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा द्वारा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साई का तकिया एमजी रोड आगरा पर मंगलवार को एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में यशस्वी स्किल्स प्रा० लि०, अरविन्द व्हीकल्स प्रा० लि०, सैन्ट्रीगो सेफ गार्डस प्रा० लि०, डीसेन्ट हास्पीटेलिटी सर्विस, एल०आई०सी०, श्री राम लाइफ इन्श्योरेन्स क० लि०, बिग ट्री रिसोर्स मैनेजमेन्ट प्रा० लि०, पेटीएम सर्विसिज प्रा० लि० आदि कम्पनियों ने बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन प्रक्रिया का सम्पादन किया।
सहायक निदेशक (सेवायोजन) आगरा मण्डल, आगरा चन्द्रचूड़ दुबे ने अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग करते हुए रोजगार संगम पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान की तथा पोर्टल पर पंजीयन के लाभ से अवगत कराया। इस अवसर पर उपस्थित सेवायोजन कार्यालय के स्टाफ द्वारा कार्यालय में ही अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन रोजगार संगम पोर्टल पर आनलाइन किया गया।
रोजगार मेले में कुल 315 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से अन्तिम रूप से 162 अभ्यर्थी चयनित/शार्ट लिस्ट किए गए। विभिन्न कंपनियों में चयनित अभ्यर्थियो को मौके पर ही नियुक्ति पत्र/आफर लैटर भी प्रदान किया गया।