आगरालीक्स …आगरा के सबसे पुराने आगरा क्लब में दीवार तोड़कर नया गेट बनाने पर जांच। ( Agra News : New 12 feet gate in Agra Club )
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा क्लब में सदर की तरफ शिवहरे रोड पर पुराना 4 फीट का गेट हटाकर 12 फीट का नया गेट लगाया गया है। गेट लगाने के बाद दीवार बनाई जा रही है, छावनी परिषद में निर्माण के लिए अनुमति लेनी होती है। आगरा क्लब में लगाए गए नए गेट की सूचना पर छावनी परिषद ने जांच शुरू कर दी है।
इंजीनियर्स से कराया निरीक्षण
छावनी परिषद के सीईओ हरीवश वर्मा पी का मीडिया से कहना है कि आगरा क्लब में निर्माण की सूचना मिलने पर इंजीनियर्स से निरीक्षण कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।